जहानाबाद, दिसम्बर 14 -- भारतीय थलसेना में लेफ्टिनेंट ऑफिसर बने आदित्य राज मोथा गांव निवासी सूबेदार मेजर विनय यादव के पुत्र आदित्य राज का भारतीय थल सेना में लेफ़्टिनेंट के रूप में हुआ चयन वायुसेना अकादमी में गत 12 दिसंबर को आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान थल सेवा के लेफ्टिनेंट ऑफिसर आदित्य राज को िमली बैज अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के मोथा गांव निवासी सूबेदार मेजर विनय यादव के पुत्र आदित्य राज का भारतीय थल सेना में लेफ़्टिनेंट के रूप में चयन हुआ है। देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आदित्य राज ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में तीन वर्षों का त्रि-सेवा प्रशिक्षण प्राप्त किया जहां उन्हें नेतृत्व, अनुशासन एवं सैन्य मूल्यों का गहन प्रशिक्षण दिया ...