नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- उपकप्तान विहान मल्होत्रा और आरोन जॉर्ज की शानदार पारियों के दम पर भारत ने वर्षाबाधित सेमीफाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में 11 साल बाद फाइनल में खेलेंगे। आखिरी बार भारत अंडर 19 टीम ने पाकिस्तान को 2014 में एशिया कप फाइनल में हराया था, जब भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, संजू सैमसन और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी थे। भारतीय तीसरी बार खिताबी मुकाबले में खेलने उतरने वाला है।तीसरी बार पाकिस्तान से होगी टक्कर अंडर 19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो फाइनल खेला गया है। 2012 में खेला गया फाइनल टाई रहा था और ट्रॉफी को दोनों टीमों ने शेयर किया था। इसके बाद अगले सीजन 2013-14 ...