अमरोहा, फरवरी 24 -- चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई के मैदान पर पाकिस्तान पर भारतीय टीम की शानदार जीत पर प्रशसंक झूम उठे। जीत के बाद जिले में जगह-जगह पटाखे छोड़कर जश्न मनाया गया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया। हालांकि, अहम मैच में विकेट के लिए तरसते दिखे अमरोहा एक्सप्रेस से मशहूर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने प्रशंसकों को थोड़ा-बहुत मायूस जरूर किया। इनिंग की पहले ही ओवर में पांच वाइड बॉल फेंकने वाले शमी की गेंदबाजी में पिछले मैच की तरह धार दिखाई नहीं दी। रविवार सुबह से ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महा मुकाबले का प्रशंसकों को कई दिन से बेसब्री से इंतजार था लिहाजा सुबह उठने के बाद लोगों ने सवेरे ही दिनभर के अपने जरूरी कामों को पहली फुर्सत में निपटा लिया। इतना ही नहीं प्रशंसकों ने कई स्थानों पर सार्वजनिक ...