हल्द्वानी, जून 14 -- हल्द्वानी। महिला महाविद्यालय की नमामि गंगे इकाई ने मुखानी के खाटू श्याम बाबा मंदिर में भारतीय ज्ञान परंपरा और योग पर संवाद व अभ्यास सत्र आयोजित किया। योगाचार्य ज्योति चुफाल ने नाड़ी शोधन प्राणायाम की जानकारी दी, जो मानसिक स्थिरता और तनाव कम करता है। वेदाचार्य एसबी पाठक ने शिवलिंग पर जल चढ़ाने के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व को बताया। डॉ. सर्वेश भारती ने प्राचीन नदी सभ्यता पर प्रकाश डाला, जो संस्कृति और धर्म का केंद्र थीं। नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने भारतीय परंपराओं के वैज्ञानिक पक्ष को बढ़ावा देने का उद्देश्य बताया। संचालन मीनाक्षी पंत ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...