नैनीताल, सितम्बर 1 -- नैनीताल। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) शाखा नैनीताल की ओर से निगम की 69वीं वर्षगांठ पर सोमवार को समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक एवं निगम के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट ने निगम के राष्ट्र निर्माण एवं जनहित में किए जा रहे योगदान को याद कर एलआईसी की योजनाओं पर चर्चा की। वहीं विकास अधिकारी दीपक जोशी, बीएस ह्यांकी को सम्मानित किया गया। यहां शाखा प्रबंधक जितेन्द्र दसौनी, रविकांत राजू, हेम कांडपाल, विजय पंत, गिरधर ढैला, मनीष कुमार, विनोद पंत, बालम सिंह, शैलेंद्र जोशी, मोहित आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...