रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा रामगढ़ जिला इकाई की ओर से गुरुवार को प्राइम हॉस्पिटल में रक्त दान शिविर हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अमूल्य परिवर्तन लाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवारा के रूप में मना रही है। आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवारा के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रम होना है। इसी निमित युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव के नेतृत्व में रक्त दान का आयोजन हुआ। रक्त दान समय की जरूरत है। रक्त दान से कई लोगों की जिंदगी बच जाती है। रक्त दान महादान में सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। ...