मुंबई, नवम्बर 12 -- पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बुधवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका को शुक्रवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज में स्पिनरों के आने से पहले भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के घातक शुरुआती स्पैल से निपटने का तरीका ढूंढना होगा। स्मिथ ने कहा कि कोई भी टीम स्पिनरों के आने से पहले तेज गेंदबाजों के खिलाफ विकेट नहीं गंवाना चाहेगी।'अफ्रीकी टीम इसकी तैयारी कर रही होगी' एसए20 लीग के आयुक्त स्मिथ ने मुंबई में मीडिया से कहा, ''मुझे लगता है कि जब आप उपमहाद्वीप में क्रिकेट खेलते हैं तो यह कभी भी लोगों की बातचीत का विषय नहीं होता है लेकिन मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम निश्चित रूप से इस बात की तैयारी कर रही होगी कि वे स्पिन का सामना कैसे करेंगे।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन एक ठोस शुरुआत करना, शीर्ष तीन बल्लेबाजों का होना जो आपक...