अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय किसान संघ अलीगढ की नवीन कार्यकारिणी का पुन: गठन केशव सेवा धाम सिंघारपुर में मंगलवार को हुआ। जिसमें हरि सिंह को जिलाध्यक्ष एवं वीरेन्द्र को सर्वसम्मति से जिला मंत्री चुना गया। मथुरा पर प्रांत संगठन मंत्री धर्मेद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. गुलवीर सिंह, प्रांत मंत्री भगवती प्रसाद एवं प्रांत अध्यक्ष दिनेश, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती के मनवीर सिंह उपस्थित में कार्यकारिणी गठित हुई। केशव सेवाधाम छात्रावास प्रमुख काली चरन ने कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों को यंत्रवत होने से बचाकर, उनमें स्वाभिमान जगाने का प्रयास करता है, ताकि वे सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकें। ग्राम-केंद्रित विकास इसकी संकल्पना है कि देश की गरीबी दूर करने का प्रयास गांवों से शुरू होना चाहिए, और हर व्यक्ति ...