नोएडा, अक्टूबर 9 -- रबूपुरा। यमुना एक्सप्रेसवे के गांव फलैदा कट के पास गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) की पंचायत हुई। इसमें यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानों के ट्रैक्टरों को शाम 5 बजे रोकने, गांव धनपुरा को जोड़ने वाले रास्ते को प्राधिकरण ने बंद करने, मेहंदीपुर, तीरथली गांवों में सड़कें न होने, नालियां टूटी होने, बिजली की समस्याओं आदि पर चर्चा की गई। पंचायत की सूचना पाकर यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र सिंह, जेवर एसडीएम अभय सिंह अन्य अधिकारी पंचायत में किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने उन्हें समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...