उन्नाव, नवम्बर 19 -- बारासगवर। भारतीय किसान यूनियन बैसवारा के प्रदेश अध्यक्ष पवन शुक्ला ने एसडीएम को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं को तत्काल समाधान कराए जाने की मांग की। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पवन शुक्ला ने एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए कहा कि छुट्टा मवेशियों के चलते किसान परेशान है। रात दिन किसानों को खेतों की फसल बचाने के लिए रखवाली करनी पड़ रही है। रोड पर बिना नंबर प्लेट के तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपरों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध खनन पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक किसान यात्रा का आयोजन किया जाएगा, उसके पूर्व सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा किसान बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्द...