लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- लखीमपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (अवध) ने किसानों और ग्रामीण से जुड़ी समस्याओं को लेकर नौ सूत्रीय ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष बाबा सर्वजीत सिंह पटेल ने कहा कि किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान 15 दिन के भीतर किया जाए और वर्तमान पेराई सत्र के लिए गन्ना खरीद मूल्य बढ़ाकर 500 रुपये प्रति क्विंटल तय किया जाए। बैंकिंग अनियमितताओं को भी बड़ी समस्या बताते हुए कहा गया कि पासबुक अपडेट न करने, जमा और ऋण पर अलग-अलग ब्याज दरें लागू करने तथा मृतक उपभोक्ताओं के वारिसों को जमा धन निकालने में अनावश्यक परेशान करने जैसी दिक्कतें आम हैं। संगठन से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि उसके पिता के 2016 में निधन के बाद भी डाकघर में जमा धन निकालने में उसे कई वर्षों से चक्कर काटने पड़ ...