प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन के अनुशासन समिति की बैठक मंगलवार को झलवा चौराहा स्थित कार्यालय में आयोजित की गयी। इस मौके पर यूनियन से पूर्व में निष्कासित पदाधिकारियों को उनके पदों पर बहाल कर दिया गया। बहाल किए गए पदाधिकारियों में यमुनापार प्रभारी अवधराज पटेल, युवा जिला उपाध्यक्ष शुभम ठाकुर, चेतन पटेल, प्रमोद केसरवानी शामिल हैं। यह बहाली अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष राम तीरथ पटेल और प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह की ओर से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...