रामपुर, नवम्बर 13 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला कार्यालय पर एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला महासिचव बाबर ने कहा की किसानों के संघर्ष के बाद मिलक नवीन मंडी मैं उठान शुरू हो गया है। कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। जिला अध्यक्ष ने किसानों के किए बहुत संघर्ष किया है। कहा कि किसान का उत्पीड़न हुआ तो हम संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर पंचायत में नाज़ीम खां, रमेश चंद्र, फरीद खां, मुताहिर खां, शिवम् चंद्र, रोहित चंद्र, विनोद कुमार, बाबर साहब, विशाल कुमार, शाकिर हुसैन, नन्द किशोर, खालिद कुरैशी, ताहिर अली, नीरज कुमार, विपिन कुमार, शाहिद खां, अब्दुल रज़्ज़ाक खान आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...