शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने बैठक की, प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की। विधानसभा से आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सीपीआई के संभावित प्रत्याशी नील कमल ने पहली चुनाव बैठक में बताया कि, देश में बेरोज़गारी इतनी बढ़ गयी है कि, लोगों को अपनी रोज़ी रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है। देश और प्रदेश सरकार अपने दोहरे कार्यकाल का जश्न मना रही है। साथ ही राम शंकर लाल ने अपने भाषण में कहा कि, लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में असमर्थ हो रहे हैं। साथ ही शिक्षा इतनी महंगी हो गई है कि, आम आदमी आपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं। बैठक में बबलू, रामवीर, सोनू, रामबरन, खेमकरन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...