औरंगाबाद, दिसम्बर 3 -- अंबा, संवाद सूत्र। भारतमाला परियोजना के लिए अधिग्रहित किए गए कुटुंबा अंचल के अनेक गांवों की जमीन पर खेती करने पर रोक लगा दी गई है। कुटुंबा सीओ ने इस संबंध में आम सूचना जारी कर ग्रामीणों को सचेत किया है। जारी आदेश के अनुसार अधिग्रहित मौजा बरौली, कठरी, चकुआ, ओर, जगदीशपुर, तमसी, नरेंद्रखाप, परसा, देवरिया, रामपुर, रसोईया, झरहा, पीपरा, बरहेता, बसौरा, एरका, धनीबार भखरा, देशपुर, बलिया, सोनवर्षा, डिहरी, भलुआडी कला, महसु, जौड़ा, सिधना, करमडीह, मुरौली, दरियापुर और सुमरि गांव भारतमाला परियोजना के अलाइनमेंट में आते हैं। आदेश में इन मौजों की भूमि पर खेती करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। सीओ ने स्पष्ट किया है कि अधिग्रहित भूमि पर रबी सीजन की खेती करने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को कहा गया है कि वे अधिग्रहित...