गंगापार, नवम्बर 19 -- निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में भारतगंज कस्बे के कई मोहल्लों में बीएलओ की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। आयोग ने बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर मतदाता सूची से विवरण मिलान करने और आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, लेकिन क्षेत्र में इसका पालन दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही। शुक्रवारी बाजार क्षेत्र में हालात सबसे खराब हैं। पूर्व सभासद शाहजहां बेगम बताती हैं कि बूथ संख्या 324 (जनता शिक्षा सदन इंटर कॉलेज, सिरोमनपुर पश्चिमी भाग) में दो हजार से अधिक मतदाता हैं, लेकिन आज तक किसी को भी आवेदन प्रपत्र नहीं मिला है। स्थानीय मतदाता मुमताज खां और कलीमुन रहमान का कहना है कि पहले तैनात बीएलओ कभी क्षेत्र में दिखे ही नहीं। अब नया बीएलओ नियुक्त तो किया गया ह...