गंगापार, नवम्बर 26 -- बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित भरारी राजापुर बाईपास मार्ग पर बालू लदा एक डंफर हाल ही में बने सड़क के धंस जाने के कारण धान के खेत में पलट गया। गनीमत रही कि खेत में किसान मौजूद नहीं थे, अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी। भारतगंज कस्बे से पहले छोटे वाहनों के लिए भरारी से राजापुर मुख्य सड़क तक तीन किमी बाईपास मार्ग बनाया गया है। इस बाईपास मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है। बड़े वाहनों के लिए यह मार्ग प्रतिबंधित होने के बावजूद बुधवार भोर में भरारी से राजापुर की ओर बालू लादकर जा रहा एक डंफर सड़क धंस जाने के कारण धान के खेत में पलट गया। समय भोर का होने के कारण खेत में किसान मौजूद नहीं थे, जिससे जनहानि नहीं हो पायी। यह सड़क अभी हाल में ही एक माह पहले काली की गई थी, लेकिन निर्माण का गुणवत्ता मानक विहीन होने से यह...