गंगापार, अगस्त 25 -- कुत्तों के संबंध में नगर पंचायत कार्यालय भारतगंज को अभी तक किसी भी तरह का कोई निर्देश या आदेश उच्चाधिकारियों से नहीं मिला है। निर्देश मिलने के बाद ही नगर पंचायत कार्यालय कुत्तों के संबंध में किसी निर्णय पर पहुंच पाएगा। नगर पंचायत कार्यालय भारतगंज की अधिशाषी अधिकारी बंटी कुमारी और चेयरमैन फरा बेगम के प्रतिनिधि आमिर शकील ने उक्त जानकारी दी। हालांकि सीएचसी मांडा द्वारा यह जानकारी मिली कि भारतगंज कस्बे के नागरिक कुत्तों से बिल्कुल परेशान नहीं हैं। पिछले पंद्रह दिनों में कुत्ते के काटने से भारतगंज कस्बे का कोई भी पीड़ित सीएचसी नहीं पहुंचा। सोमवार को भारतगंज कस्बे के मुस्तफा (28) वर्ष बिल्ली के काटने से घायल होकर सीएचसी आये और ऐटीरैबीज का इंजेक्शन लगवा कर घर गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...