बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- चारों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी मैच टॉप टू टीमों के बीच फाइनल में होगा मुकाबला पांचवें से आठवें स्थान के लिए बाकी बची 4 टीमों में होगा मुकाबला बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशिया कप मेंस हॉकी में सोमवार को सभी लीग मैच समाप्त हो गये। अंतिम लीग मैच भारत और कजाकिस्तान के बीच खेला गया। इसके साथ ही सुपर फोर में पहुंचने वाली टीमों का फैसला हो गया। भारत, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और चीन सुपर फोर में पहुंच चुके हैं। चारों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। टॉप टू टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। बाकी बची चार टीमों जापान, बांग्लादेश, चीनी ताइपे और कजाकिस्तान के बीच पांचवें से आठवें स्थान के लिए मैच खेले जाएंगे। भारत और कजाकिस्तान के साथ होने वाले अंतिम मुकाबले से पहले मलेशिया ने अपने तीनों पूल मैच जीतकर नौ अंक हासिल ...