बगहा, जून 15 -- मैनाटाड़। प्रखंड मुख्यालय से सटे रमपुरवा गांव में देशभक्त दानवीर भामाशाह विचार मंच के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता रामाधार साह ने की। मौके पर प्रखंड मुख्यालय में दानवीर भामाशाह की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर भाजपा के शिवेंद्र शिबू ने भामाशाह को राष्ट्र के लिए समर्पित योद्धा बताया। पूर्व जिप सदस्य अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि भामाशाह का दान केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम एवं समर्पण का उदाहरण था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...