पूर्णिया, अगस्त 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा सिद्धार्थ प्रताप उर्फ ऋषिजी को पूर्णिया सर्किल -2 में सर्वाधिक कर भुगतान करने हेतु प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में भामाशाह पुरस्कार पूर्णिया के आयुक्त राजेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया। यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा वाणिज्य कर विभाग के प्रस्ताव पर प्रतिवर्ष वैसे करदाताओं और व्यवसायियों को यह पुरस्कार दिया जाता है जो निर्धारित मानदंडों के आधार पर बिहार मूल्यवृद्धि कर अधिनियम 2005 तथा माल एवं सेवाकर अधिनियम 2017 के अधीन अपने सर्किल में अधिक कर देते हैं। प्रताप को पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सिद्धार्थ के भामाशाह पुरस्कार प्राप्त करने के उपलक्ष्य में युथ हॉस्टल्स एसोसिएशन इंडिया ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।...