मेरठ, जुलाई 18 -- जाग्रति विहार सेक्टर-4 निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी आदित्य काजला ने गुरुवार को भामाशाह पार्क परिसर में पौधरोपण किया। विभिन्न जगहों पर जामुन, अमरूद, बेलपत्र आदि के पौधे लगाये गये। बच्चों व युवाओं को इसका महत्व समझाते हुये आदित्य काजला ने कहा कि पौधरोपण पर्यावरण को बचाने की वह पूंजी है जो आने वाले कल के लिये जीवनरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। शरद त्यागी, शालिनी सिंह, सारंग सैनी, सुधांशु तेवतिया अम्बरीष ,विपिन ,योगेश शास्त्री,समृद्धि सिंह ,सेजल , सूर्यांश काजला, तन्मय शास्त्री , अनुज ,आरुष, आराध्या ,ह्रदय गुलाटी ,अविराज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...