भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर। तेली समाज का बुधवार को एक निजी हॉस्पिटल परिसर में 25 जून को आयोजित होने वाले तेली हक-अधिकार, स्वाभिमान सम्मेलन सह भामाशाह जयंती समारोह की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डॉ. बिहारी लाल ने की। संचालन डॉ. नीरज कुमार ने किया। डॉ. बिहारी लाल ने कहा कि अंग प्रदेश में तेली समाज की बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद राजनीतिक प्रतिनिधित्व में इसकी भागीदारी नगण्य है। इसी कारण यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 25 जून को होगा, जिसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, लक्खीसराय, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, कटिहार और पूर्णिया जिलों से प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। बैठक में नरेश साह, शालिनी साह, रूपा रानी साह, चंद्रशेखर साह, डॉ. अविनाश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्...