मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- ग्राम डांडी दुर्जन निवासी एक व्यक्ति ने अपनी भाभी व उसके मायके वालों पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाकर थाना भगतपुर में तहरीर दी जिसके आधार पर भगतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीण मुकेश के अनुसार उसके भाई की पत्नी के मायके वाले घरेलू विवाद के चलते उनके गांव में आये थे। आरोप है कि उनके घर पर आने के बाद आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। इसके बाद मुकेश ने आरोपीयों के विरुद्ध थाना भगतपुर में तहरीर दी जिसके आधार पर भगतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...