हापुड़, नवम्बर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई निवासी युवक ने भाभी पर अभद्रता करने और विरोध करने पर परिजन के साथ पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी अकरम ने बताया कि उसके भाई वसीम का निकाह जनपद अमरोहा के गांव निवासी युवती से हुआ था। निकाह के बाद से ही उसकी भाभी का परिवार के प्रति व्यवाहर कुशल पूर्वक नहीं हुआ। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी भाभी ने उसके साथ अभद्रता की। परिवार के लोगों ने उनको ऐसा करने से मना किया तो भाभी ने परिवार के लोगों से पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...