प्रमुख संवाददाता, मार्च 9 -- आगरा में रामबाग फ्लाईओवर के पास 20 फरवरी की रात स्क्रैप कारोबारी सौरभ अग्रवाल को बदमाशों ने जख्मी नहीं किया था। हमले की साजिश एक जिम ट्रेनर ने रची थी। वह कारोबारी की भाभी को फंसाना चाहता था। जानकारी होने पर कारोबारी ने उसे धमका दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर वारदात का खुलासा किया है। छह हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। जिम ट्रेनर फरार है। सौरभ अग्रवाल का कालिंदी विहार में स्क्रैप का कारोबार है। घटना की रात वह स्कूटर से घर लौट रहे थे। रामबाग फ्लाईओवर के पास तीन वाहनों पर आए आधा दर्जन युवकों ने उन्हें घेरा था। मारपीट की थी। हमलावर उनसे लूटपाट करके भागे थे। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर एत्मादुद्दौला देवेंद्र दुबे टीम के साथ खुलासे में जुटे थे। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। ...