जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- जमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र के राम मंदिर के निकट रहने वाली एक महिला ने अपनी ही भाभी पर गहना चोरी का आरोप लगाया है। पीड़िता हेमलता कुमारी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि 18 अगस्त की दोपहर करीब ढाई से साढ़े तीन बजे के बीच घर से गहना चोरी हो गया। इस मामले में पुलिस ने हेमलता की भाभी कोमल शर्मा को नामजद आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...