जौनपुर, दिसम्बर 13 -- जलालपुर। थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव निवासी किरन जायसवाल ने अपने देवर पर मारने-पीटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को सीओ केराकत को प्रार्थना पत्र दी। कार्यवाई की मांग की। महिला ने बताया कि वह अपने तीन बच्चों के साथ घर में रहती है। उनके देवर बहुत मनबढ़ किस्म के हैं। अकेले पाकर मारते पीटते हैं और जान से मारने की भी धमकी देते रहते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...