जौनपुर, नवम्बर 16 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के धर्मापुर अखड़ो घाट पर शनिवार को घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी भाभी और उसकी बहू की पिटाई कर दी। पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी। धर्मापुर गांव निवासी निशा निषाद पत्नी अवधेश निषाद अपने घर के पास खड़ी थी। आरोप है कि तभी उसके देवर ने लाठी डंडे से उसे पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आयी उसकी बहू कुसुम पत्नी दीपक को भी मारपीट दिया। इस संबंध में प्रभारी एसओ मंशाराम गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...