महाराजगंज, दिसम्बर 24 -- भिटौली। भिटौली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने ही देवर पर अश्लील हरकत का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के अनुसार घटना के दिन वह किचन में खाना बना रही थी। तभी उसका देवर किचन में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो वह गाली देते हुए उसको पीटा और उसके कपड़े भी फाड़ दिये। बड़ी मुश्किल से वह उसके चंगुल से निकलकर खुद को बचाई। एसओ मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...