मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। भाभी ने देवर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। भाभी ने आरोप लगाया है कि उसका देवर अचानक कमरे में घुस गया, जब वह कपड़े बदल रही थी। इसी दौरान उसने पकड़ लिया और गलत नियत से उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने व शोर मचाने पर पति, बेटे और बेटी दौड़कर आई। इसके बाद आरोपित फरार हो गया। जब पति ने अपने छोटे भाई से इस संबंध में पूछताछ की तो उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...