बांदा, अप्रैल 30 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा थानाक्षेत्र के गांव ठेकेदार का पुरवा अंश खम्हौरा निवासी नीतू के मुताबिक, पति दूसरे शहर में काम करता है। शाम करीब आठ बजे ष्घर का काम कर रही थी। तभी देवर बबली व गोविंदा गालीगलौज करने लगे। सास सुमिरिया से बताने पर कोई माना नहीं। और दोनों पकड़कर घर के बाहर ले आए। मारपीट करने लगे। गुहार लगाने पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता की तहरीर पर आरोतिप दोनों देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...