लखनऊ, मई 9 -- मोहनलालगंज। अनैतिक संबंध में बाधा बनने पर पति ने गला दबा कर पत्नी की हत्या की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित ने छोटे भाई की मदद से शव को गड्ढे में फेंका था। इस आधार पर पुलिस ने भाभी की हत्या में शामिल देवर को गिरफ्तार किया है। डडाईन खेड़ा निवासी सविता की सोमवार को हत्या की गई थी। उसका शव आउटर रिंग रोड के पास गड्ढे में पड़ा मिला था। पुलिस ने हत्या करने के आरोप में सविता के पति संजय को पकड़ा था। आरोपित से पूछताछ में सविता के देवर अजय के भी घटना में शामिल होने का पता चला। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह के मुताबिक अजय ने बताया कि भाई संजय के संबंध एक युवती से थी। जिस पर भाभी एतराज करती थी। सोमवार को गला घोंट कर भइया ने भाभी को मारा था। जिसके बाद शव को फेंकने के लिए अजय भी साथ गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...