कन्नौज, नवम्बर 23 -- तालग्राम, संवाददाता। भाभी की डांट से आहत होकर एक युवक ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों ने समय रहते युवक को फंदे से उतारकर सीएचसी भर्ती कराया जंहा से गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जानकारी के अनुसार थाना सौरिख क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी सुभाष 25 वर्षीय पुत्र स्वदेश दो वर्ष बाद प्राइवेट नौकरी से घर लौटा था। रविवार सुबह किसी बात को लेकर भाभी ने उसे डांट दिया। इससे नाराज होकर सुभाष घर से निकलकर अपने दोस्त के यहां चला गया। बताया गया कि दोस्त के यहां खाना खाने के बाद वह वापस घर आया और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब परिजनों ने उसे लटकता देखा तो तुरंत उसे फंदे से उतारकर गंभीर हालत में सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया। जहां पर इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल ...