उन्नाव, दिसम्बर 18 -- सोहरामऊ। थाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर नयाखेड़ा तिराहे के पास दबिश देकर भाभी की हत्या करने वाले देवर को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त किया गया सब्बल भी बरामद कर लिया है। बतातें चलें कि सोहरामऊ थाना क्षेत्र के लालाखेड़ा गांव में मकान बंटवारे के विवाद में मंगलवार को देवर रामू ने भाभी सुनीता के सिर पर लोहे के सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार फरार हो गया। मृतका सुनीता के पति नरेश ने थाने में तहरीर देकर भाई रामू पर हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस केस दर्ज करने के बाद दो दिन से हत्यारोपित रामू की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी। गुरुवार सुबह नयाखेड़ा तिराहा के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सब्बल बरामद किया है। थाना प्रभारी अरविन्द पांडेय ने बताया कि आरोपी को कोर्ट म...