सराईकेला, जुलाई 29 -- खरसावां, संवाददाता। कुचाई प्रखंड के सामुडीह फुटबॉल मैदान मे यूनिक स्टार क्लब द्वारा आयोजित तीन दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 संपन्न हो गयी। फाइनल मैच में भाभी एफसी को 1-0 से पराजित कर छोटा टाइगर की टीम चैंपियन बनी। फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम छोटा टाइगर को नगद 35 हजार, उप विजेता टीम भाभी एफसी को 22 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम वीके एफसी एवं चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम एफएफ लवर्स को 11-11 हजार, पांचवां स्थान प्राप्त करनेवाली दगंल एसपी बुरूडीह, छठा स्थान प्राप्त करने वाली राजा ब्रदर्श, सातवां स्थान प्राप्त करनेवाली शंकर एफसी, आठवां स्थान प्राप्...