गढ़वा, अगस्त 18 -- मझिआंव। मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा मझिआंव और बरडीहा प्रखंड के लिए पांच विधायक प्रतिनिधि बनाये गये हैं। उनमें मझिआंव प्रखंड के प्रतिनिधि के रुप में मझिगावां गांव निवासी भानु प्रताप पासवान को मनरेगा विभाग और मोरबे गांव निवासी वीरेंद्र सोनी को कृषि सहित अन्य विभाग का प्रतिनिधि बनाया गया है। वहीं बरडीहा प्रखंड में नावाडीह गांव निवासी अनीनुद्दीन अंसारी को मनरेगा 15वें वित्त, कोल्हुआ गांव निवासी बाबू लाल यादव उर्फ पप्पू यादव को कृषि, खाद्य सहित अन्य विभाग, जीका गांव निवासी विनोद राम को शिक्षा विभाग का विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है। विधायक प्रतिनिधि भानु ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक की ओर से दी गई जिम्मेवारी को अच्छी तरह से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...