कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- कड़ाधाम थाना क्षेत्र के भानीपुर गांव के बाहर रविवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर खेत में 12 फीट लंबे अजगर को रेंगते हुए देखा। अचानक विशाल अजगर को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इसके बाद वन विभाग की टीम को भी तत्काल सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सुरक्षा घेरा बनाकर ग्रामीणों को दूर हटाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने अजगर को पकड़कर अपने साथ वन विभाग कार्यालय ले गई। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...