गिरडीह, नवम्बर 6 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के तारानाखो गांव निवासी नरेश कुमार (उम्र 45 वर्ष) ने अपने महिंद्रा ब्लाजो हाईवा (नंबर BR10GB0287) के गायब होने का आरोप लगाते हुए ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। नरेश कुमार ने आवेदन में बताया कि उन्होंने उक्त हाइवा वाहन को धनवार थाना क्षेत्र के मो. इरफान अंसारी को 21 अप्रैल 2025 को भाड़े पर चलाने के लिए दिया था। तय अनुबंध के अनुसार, इरफान को हर महीने Rs.25,000 किराया देना था। कुछ महीनों तक भुगतान नियमित मिला लेकिन पिछले दो माह से न तो भुगतान मिला और न ही वाहन की कोई जानकारी दी गई। नरेश ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने बकाया राशि की मांग की तो इरफान ने वाहन गायब कर दिया और धमकी भरे लहजे में कहा कि तुम्हें जो करना है कर लो, मेरे पास कोई हाइवा नहीं है। आवेदन में नरेश कुमार ने वाहन ...