बोकारो, जून 25 -- बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। 23वें नेशनल जूनियर फेडरेशन चैंपियनशिप में भाटिया एथलेटिक्स अकादमी के एथलीट विवेक पाल ने 1500 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। 22 जून से 24 जून को बनारस में इस चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विवेक ने झारखंड के लिए स्वर्ण पदक जीता। विवेक भाटिया एथलेटिक्स अकादमी का छात्र है जो पिछले 5 साल से बोकारो थर्मल में मेहनत कर रहा है। इस उपलब्धि के लिए भाटिया एथलेटिक्स अकादमी के शुभचिंतक प्रशांत अरोरा, राजा तनेजा, अध्यक्ष विजय भाटिया एवं बोकारो जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनूप सिंह, जिला एथलेटिक संघ के सचिव गंगाधर यादव, भाटिया एथलेटिक्स अकादमी के प्रशिक्षक अनुभव खाखा, मुकेश कुमार एवं गौतम चंद्रपाल ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...