देवरिया, जून 13 -- भाटपाररानी,देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी जल्द ही 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील हो जाएगा। इसके लिए शासन से शासनादेश जारी कर दिया गया है। विधायक ने बताया कि भाटपाररानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी बनाने के लिए मेरे स्तर से शासन में प्रस्ताव भेजवाया गया था। उस प्रस्ताव पर गुरुवार को शासन ने मुहर लगा दी है। चार बेड का पीएचसी 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में तब्दील हो जाएगा। पीएचसी को सीएचसी में तब्दील करने की जनता द्वारा वर्षो से मांग की जा रही थी। अब शासनादेश जारी होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की राह आसान हो गई है। एक ही छत के नीचे सभी स्वास्थ्य सुविधाएं जनता को मुहैया होगी। सीएचसी बन जाने से भाट...