बदायूं, सितम्बर 13 -- बदायूं। भाजपा युवा मोर्चा ने पार्टी कार्यालय पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के संबंध में बैठक की गई। बैठक के मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्मविजय गंगवार रहे। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सिंतबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा विभिन्न सेवा एवं जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने बताया भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 17 सितंबर को जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 150 यूनिट रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिला उपाध्यक्ष शिवम शंखधार ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव को पंजीकरण 25 सितंबर तक किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...