प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद सोनिया, राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध में नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप में दोनों सांसद की संलिप्तता का आरोप लगाकर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को सत्य बताया है। जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से नेशनल हेराल्ड में घोटाले का आरोप लगाते हुए कार्यालय से भरत चौक तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रुचि केसरवानी, मनप्रीत कौर, ज्योति पटेल, सोनी सिंह, जिला महामंत्री नीतीश श्रीवास्तव, सुजीत पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह, विकल पांडेय, शैलेश ...