कौशाम्बी, अप्रैल 19 -- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव प्रताप मौर्य की अगुवाई में शनिवार शाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक देश, एक चुनाव का समर्थन करते हुए राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल व सोनिया के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। इससे पहले जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर चौराहे पर राहुल गांधी मुर्दाबाद, सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाकर पुतला दहन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की स्थापना पं. जवाहरलाल नेहरू ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ सन 1938 में की थी। एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड नेशनल हेराल्ड की मालिकाना कंपनी है। कांग्रेस ने 26 फरवरी 2011 को इसकी 90 करोड़ की देनदारी को अपने जिम्मे ले लिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत...