भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से शनिवार को भागलपुर में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजयुमो के युवा जिलाध्यक्ष आशीष पांडे के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में युवाओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्य्मंत्री की बातों को सुना। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के युवाओं को ऐतिहासिक सौगातें दी हैं। आशीष पांडे ने बताया कि भारत दुनिया में और बिहार देशभर में सबसे अधिक युवा आबादी वाला राज्य है। मौके पर कार्यक्रम संयोजक रंजीत सिंह, रोहित पांडे, रुपेश सिंह राठौर, रंजीत सिंह सौलंकी, योगेश पाण्डेय समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...