लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में महिला प्रॉपर्टी डीलर ने भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष और उसके साथियों पर कपड़े फाड़ने, जबरदस्ती करने और मारपीट व गाली गलौज के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीजीआई इलाके की एक महिला प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे भाजयुमो के पदाधिकारी अभिषेक तिवारी अपने तीन अन्य साथियों के साथ उनके कार्यालय में घुस गया। आरोप है कि इन लोगों ने महिला के छोटे भाई व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट व गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला प्रापर्टी डीलर के कपड़े फाड़ दिए और अभद्रता करते हुए जबरदस्ती करने की कोशिश की। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...