चतरा, सितम्बर 14 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय जनता युवा मोर्चा चतरा जिला कार्य समिति कि बैठक युवा जिलाध्यक्ष सुमन सौरव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सांसद कालीचरण सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अमन यादव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल उपस्थित हुए। जिला अध्यक्ष सुमन सौरभ ने कहा कि आगामी कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा एवं रक्तदान शिविर जो कि मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को आयोजित किया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि युवा मोर्चा पार्टी का डंडा है और बीजेपी झंडा है। सांसद ने बताया कि वह भी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी, सांसद के रूप में आए हैं। कहा कि युवाओं में से ही कल को कोई छात्र विधायक बनेगा कोई सांसद बनेगा। प्रदेश कार्यसमिति ...