दरभंगा, सितम्बर 10 -- दरभंगा। दरभंगा भाजयुमो की ओर से मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की गयी। मौके पर बिहार प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राहुल झा, दरभंगा जिले के क्षेत्रीय प्रभारी उदय कुमार, दरभंगा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश महासेठ, युवा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार ज्ञानेश व युवा मोर्चा मधुबनी जिले के प्रभारी अश्वनी कुमार शाह समेत मोर्चा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। सीपी राधाकृष्णन को सांसद ने दी बधाई दरभंगा। एनडीए के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत देश स्तर पर पीएम मोदी तथा एनडीए की बढ़ रही लोकप्रियता तथा स्वीकार्यता का प्रमाण है। इस चुनाव में मतदान की प्रक्रिया महज औपचारिकता थी क्योंकि संख्या के आधार पर जीत पहले से तय थी। ये बातें उप राष्ट्रपति के चुनाव में...