उत्तरकाशी, दिसम्बर 5 -- उत्तरकाशी, संवाददाता। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अभद्र टिप्पणी पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चिन्यालीसौड़ बाजार में रेड्डी के खिलाफ प्रदर्शन कर तुरंत माफी मांगने की मांग की है। शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता चिन्यालीसौड़ में प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजयुमो गिरीश भट्ट के नेतृत्व में चिन्यालीसौड़ बाजार में एकत्रित हुए। जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में सिद्धार्थ नौटियाल, संदीप रावत, प्रवेश जगूड़ी, शुभम रावत, जीत लाल, आकाश, नंदनी, योगेश आदि मौजूद रहे। 4- चिन्यालीसौड में तेंलगाना के सीएम रेड्डी के पुतला दहन करते भाजयुमो के कार्यकर्ता

हिंदी हिन्दु...