रिषिकेष, अप्रैल 13 -- भाजयुमो कार्यकर्ताओं का गुस्सा रविवार को एमडीडीए के खिलाफ फूट पड़ा। उन्होंने सहायक अभियंता पर बिल्डिंग बनाने में अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। पुतला फूंककर कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता के अन्यत्र स्थानान्तरण की मांग की। प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि एमडीडीए के सहायक अभियंता शशांक सक्सेना का यदि जल्द यहां से स्थानांतरण नहीं किया जाता है तो शहर भर में युवा मोर्चा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता की शह नगर के जिन बिल्डर को मिल जाती है, वह बिल्डिंग गगनचुंबी बनती है और जहां जरा सी भी सेटिंग नहीं बन पाती, उस बिल्डिंग का सील होना तो तय है। उन्होंने कहा कि एमडीडीए अधिकारियों द्वारा नगर में बिल्डिंग का नक्शा पास करने आदि कार्यों के लिए मोटी रकम ली जा रही है। जहां अवैध ...